हालिया खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि अब यामी गौतम और पुलकित सम्राट एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। 'जुनूनियत' नाम की इस फिल्म को एक म्यूजिकल लव स्टोरी बताया जा रहा है।
जहाँ यामी गौतम इस से पहले फिल्म 'टोटल सियाप्पा' में नजर आई थी, वहीं फिल्म 'फुकरे' से पहचान बनाने वाले पुलकित सम्राट की अंतिम फिल्म 'ओह तेरी' थी। लेकिन अब अपनी अगली फिल्म में दोनों नवोदित कलाकार एक साथ नजर आएँगे।
यह फिल्म एक आर्मी की पृष्ठ भूमि पर आधारित बताई जा रही है, जिसमें पुलकित एक आर्मी ऑफिसर हैं, वहीं यामी गौमत एक साहसी और चुलबुली लड़की की भूमिका में हैं।
वहीं इसके अलावा, यामी और पुलकित एक और फिल्म 'हमारा बजाज' में भी साथ नजर आएँगे, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना भी होंगे। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकर करेंगे।
Monday, June 23, 2014 17:14 IST