यह सैंटा क्लॉज़ की जमीन के नाम से भी जाना जाता है, यह फ़िनलैंड आर्टिक सर्कल पर मौजूद है, जिस पर अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं फिल्माया गया है।
अगर सूत्रों की माने तो धनुष और फिल्म का क्रू पिछले 10 दिनों से वही है और फिल्म के हाईलाइट सीन की जमकर शूटिंग की जा रही है।खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, "जी हा शमिताभ फ़िनलैंड में आर्टिक सर्कल पर शूट कर रहे है और साथ ही लैपलैंड इस लोकेशन पर भी शूट किया जा रहा है, और यह लोकेशन अभी तक किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखाई दी है, ऐसा किसी हिंदी फिल्म के लिए पहली बार हो रहा है।