इस मौके पर, तन्वी आजमी, सृष्टि बहल, गौरी प्रधान, अनुशा दांडेकर, शिबानी दांडेकर, पुष्पा कौशल जैसी नामचीन हस्तिया मौजूद थी। इनके अलावा प्रसिद्ध डॉक्टर्स, सर्जन और कई सेलब्रिटिज़ भी उपस्थित हुए।
ये सभी डॉ. मधु चोपड़ा के क्लीनक को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। राज्य के कला क्लिनिक को देश के प्रमुख सर्जन और चिकित्सकों द्वारा चलाया जाता है और भारत में सौंदर्य बढ़ाने के उद्योग में एक मान्यता प्राप्त क्लीनिक है।
रिलॉन्च करते समय, एस्थेटिक स्टूडियो की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मधु चोपड़ा ने कहा, "यह एक अद्भुत कदम है, पांच साल अच्छी सेवाएं देने के बाद हमने यह फैसला लिया की हमारे कस्टमर्स को कुछ नया बदलाव मिले इसी लिए नया मेकओवर किया गया। नए लुक के अलावा एस्थेटिक स्टूडियो वर्ल्ड क्लास स्टेट ऑफ़ द आर्ट टेक्नोलॉजी देती है और हम पहले वाली ही ऑफर हमरे कस्टमर्स के लिए जारी रखेंगे। हम हमेशा कहते है, वांट ईट! गेट इट ! फ्लॉन्ट इट!"
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "यह मेरे लिए एक गौरवशाली बात है, क्योंकि यह स्टूडियो बनाने में बहुत मेहनत, समय और रिसर्च के साथ ही कई महीनो की प्रैक्टिस के बाद वर्ल्ड क्लास सेवाएं हमारे कस्टमर्स को मुह्या हुई है, मेरे माता पिता और टीम ने बहुत मेहनत की है, और मुझे लगता है कि यही सफलता आगे भी जारी रहेगी इस बात से मैं आश्वस्त हूँ। मैं उन सब को शुभकामनाएँ देती हूँ।"
स्टूडियो एस्थेटिक में सौंदर्य बढ़ाने की जरूरत पर ध्यान दिया जाता है साथ ही कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, शल्य चिकित्सा, पोषण और दंत चिकित्सा के क्षेत्र भर से पूर्व विशेषज्ञों के एक पैनल है जो की स्टूडियो को चलाता है। यह ब्रांड वादा करता है कि यहाँ आप को वर्ल्ड क्लास सुविधायें दी जायेंगी।