बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान को अगर बेटा होता तो शायद जिंदगी कुछ अलग होती। लेकिन नवजात बेटी इमारा मलिक खान के जन्म से वह सहृदय, फिक्रमंद और दयावान पिता बन गए हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह इमारा के मामले में व्यावहारिक पिता हैं? इमरान ने कहा कि मैं बेटी के होने की उम्मीद करता आया हूं, लेकिन अब ऐहसास हुआ कि अगर बेटा हुआ होता तो मुझमें एक उपाधि पाने और थोड़ा सा नियंत्रित होने की झलक दिखती।
उन्होंने कहा, लेकिन अब मेरी बेटी के साथ मैं सबकी सुनूंगा। इमरान की पत्नी अवंतिका ने नौ जून को बेटी को जन्म दिया। इमरान ने पत्नी और नवजात बेटी की देखभाल करने के लिए अपनी व्यस्तताओं के बीच से कुछ समय निकाला है।
Tuesday, June 24, 2014 13:07 IST