अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर 'किक' के ट्रेलर की तारीफ की है, जिस से फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला बेहद खुश हैं और वह इसे अपने लिए सबसे बड़ा इनाम मानते हैं।
नाडियाडवाला इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इस माह के शुरूआत में बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा था, क्या आपने 'किक' का ट्रेलर देखा, धमाकेदार!! यह किसी भी अन्य फिल्मोद्योग की एक्शन फिल्मों के बराबर है।
उनकी इस टिप्पणी ने नाडियाडवाला को खुश कर दिया है। नाडियाडवाला कहते हैं, मैं इससे ज्यादा क्या चाह सकता हूं? यह तो मेरी फिल्म रिलीज होने से पूर्व ही सर्वश्रेष्ठ इनाम पाने जैसा है। अमितजी जैसे बड़े कद वाले किसी व्यक्ति का यह कहना, एक सपना सच होने जैसा है। मुझे लगता है कि मुझे अभी से मेरा सबसे बड़ा इनाम मिल गया है।
उन्होंने कहा, मेरे प्रोडक्शन हाउस के लिए यह साल असाधारण रहा है। हमने तीन फिल्में 'हाईवे', '2 स्टेट्स' और 'हीरोपंती' रिलीज की। ऊपर वाले की दुआ से वे सफल रहीं। इंशा अल्लाह 'किक', जिससे मैं पहली बार निर्देशन कर रहा हूं, वह भी सफल रहेगी।
'किक' में सुपरस्टार सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज हैं। फिल्म के गीतों में से एक 'जुम्मे की रात' को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन, नाडियाडवाला के पास गीत की सफलता का लुत्फ उठाने का भी समय नहीं है। नाडियाडवाला ने कहा, मेरे पास बैठने और मेरी फिल्म के साथ हो रही अच्छी चीजों का आनंद लेने का जरा भी समय नहीं है।
उन्हें सलमान और 'किक' से बहुत उम्मीदें हैं, विशेषकर उनकी पिछली फिल्म 'जय हो' की असफलता के बाद यह उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। 'किक' दो अन्य सुपरस्टार शाहरूख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' और आमिर खान की 'पी .के' से पहले रिलीज होनी है। लेकिन नाडियाडवाला इस बात से बेखौफ हैं। उन्होंने कहा, मैं न तो आगे और न ही पीछे देख रहा हूं। मैं यह नहीं सोच रहा कि सलमान ने पहले क्या किया और मेरी फिल्म का मुकाबला किससे है। इस समय मेरा ध्यान सिर्फ 'किक' पर है।
Tuesday, June 24, 2014 13:07 IST