अमिताभ पहले भी कई बार अपने पिता की कविताओं का पाठ कर चुके हैं।
उन्होंने रविवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट कॉम' में लिखा, "मेरे पिता की रचनाओं के सस्वर पाठ की तैयारी चल रही है। उनकी कविताओं का पाठ पेरिस के थिएटर डु चैंप्स एलीसीज में किया जाना है। इसके साथ कुछ अनोखे डिजीटल अनुभव भी शामिल होंगे, जिनके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी।"
अमिताभ ने एक दफा कहा था कि यदि उन्हें कभी एक किताब के किसी चरित्र को पर्दे पर उतारने का मौका मिले, तो वह अपने पिता की आत्मकथा 'इन द ऑफ्टरनून ऑफ टाइम: एन ऑटोग्राफी' में से उनका चरित्र निभाना चाहेंगे।
Wednesday, June 25, 2014 11:54 IST