बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने फैंसला किया है कि अब वह सिर्फ एकल हीरो वाली फिल्मों में ही काम करेंगे। वैसे अभी तक उन्होंने जो फ़िल्में की हैं, उनमें एकल और डबल दोनों ही फ़िल्में शामिल हैं।
लेकिन उनमें से उनकी एकल फिल्मों ने ज्यादा सफलता हासिल की है। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी पहचान 2012 में आई फिल्म 'इश्कजादे' से बनाई थी और इसके बाद 'औरंगजेब', 'गुंडे' और '2 स्टेट्स' जैसी फिल्मों में काम किया है।
इन फिल्मों में से 'गुंडे' में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आए थे, लेकिन उसमें फिल्म की वाह वाही रणवीर सिंह लूट ले गए। लेकिन वहीं उनकी एकल हीरो वाली फिल्म '2 स्टेट्स' सुपरहिट साबित हुई।
ऐसे में उन्होंने फैंसला किया है कि अब वह अकेले हीरो वाली ही फिल्म में काम करेंगे। उनकी आगामी फिल्मों में 'तेवर' और 'फाइंडिंग फेनी फर्नाडीस' जैसी फ़िल्में शामिल हैं, और ये दोनों में ही मुख्य हीरो अर्जुन कपूर ही होंगे।
Wednesday, June 25, 2014 11:54 IST