अब रानी मुखर्जी भी अपनी दोस्त प्रीति जिंटा के लिए चिंतित नजर आई हैं, उन्होंने कहा कि वह मुश्किल वक्त से गुजर रहीं हैं। प्रीति ने अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के खिलाफ बदसलूकी और छेड़छाड़ के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
रानी ने अपनी आगामी फिल्म मर्दानी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, "मुझे इस बारे में पता है। वह मुश्किल वक्त से गुजर रही है। प्रीति के लिए यह मुश्किल है। मैं केवल इतना कहूंगी कि उसके मामले में जांच चल रही है। यह बहुत निजी मामला है। उसने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मामला उठाया है जिसे वह लंबे समय से जानती थी। मुझे लगता है कि यह इस बारे में बात करने का सही मंच नहीं है।"
मुश्किल दौर से गुजर रही है प्रीति: रानी मुखर्जी
Wednesday, June 25, 2014 11:54 IST
