'कौन बनेगा करो़डपति' (केबीसी) के नए संस्करण का प्रसारण अगस्त में शुरू होगा। शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने स्वयं इसका खुलासा किया है। अ मिताभ ने सोमवार रात अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की।
उन्होंने लिखा, "ये है केबीसी का नया आकार, केबीसी का नया चेहरा अगस्त में शुरू हो रहा है ।" अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद बिग बी देश के कोने-काने से 'करो़डपति' बनने आए प्रतिभागियों से मजबूती से जु़डे रहते हैं। यह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
साल 2000 से 'कौन बनेगा करो़डपति' की मेजबानी शुरू करने वाले अमिताभ ने कहा, "यहां सिर्फ पैसे ही नहीं जीते जाते, यहां दिल भी जीते जाते हैं, कम से कम प्रतिभागी हमेशा मेरा दिल तो जीत ही लेते हैं। आप सभी को मेरा प्यार।"
यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में शूट किया गया यह शो सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। शो वैश्विक रूप से लोकप्रिय 'हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर' का भारतीय संस्करण है।
Wednesday, June 25, 2014 11:54 IST