आमिर और सलमान खान भले ही आज किसी फिल्म में साथ काम ना करते हों, लेकिन उनकी एक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' 1994 से लेकर आज तक उनके चाहने वालों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माता ने एक बार फिर इस फिल्म को रिलीज करने की सोची है।
इसी साल के नवंबर महीने में इस फिल्म को दोबारा से रिलीज किया जाएगा। 4 नवंबर को इसकी 20वीं सालगिरह के मौके पर यह फिल्म दोबारा से सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी।
फिल्म के निर्माता विनय सिन्हा ने भी इस खबर की पुष्टि की है, "हाँ हम इस फिल्म को 4 नवंबर को प्रदर्शित कर रहे हैं और हमारी योजना इसे एक बड़े पैमाने पर रिलीज करने की है।
हालाँकि सिन्हा ने फिल्म के शुरुआत में फ्लॉप होने से भी इंकार किया है, "फिल्म को बनने में चार साल लगे थे और यह बजट से ऊपर निकल गई थी। इसलिए अब हमारा उसे दोबारा से प्राप्त करने का समय है। लेकिन इसने उस समय भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया था।"
ज्ञात हो तो उस समय इस फिल्म के निर्माण के समय से ही आमिर और सलमान की लोकप्रियता बढ़ गई थी और उन दिनों रवीना और करिश्मा एक दूसरे से बात नही करती थी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा कहते हैं, "लेकिन इसका असर फिल्म पर नहीं पड़ा था।" वहीं अब फिल्म के दोबारा रिलीज के मौके पर निर्माता चाहते हैं कि फिल्म की पूरी टीम एक साथ उपस्थित हो। वहीं इसके अलावा वह इस फिल्म का सीक्वल 'अंदाज अपना अपना 2' पर भी काम करना चाहते हैं।
वह कहते हैं, "मैं इस बात को भी ध्यान में रखूँगा और इस मौके पर दोनों ही अभिनेताओं, सलमान और आमिर को उपस्थित होना चाहिए लेकिन वे दोनों ही बेहद व्यस्त हैं, इसलिए अभी तक मुझे इसके बारे में नहीं पता। वहीं इस फिल्म के सीक्वल पर वास्तविक फिल्म के रिलीज होने के बाद ही काम किया जाएगा।
Thursday, June 26, 2014 13:23 IST