सुरवीन चावला इन दिनों अपनी फिल्म ' हेट स्टोरी 2' से काफी बोल्ड और कामुक दृश्यों में नज़र आने को लेकर चर्चा में है। अपनी अब तक की काफी सुशील कन्या वाली इमेज से एकदम से बाहर आकर सुरवीन ने सभी को चौंका दिया है। वहीं उनके इस नए अवतार के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना है कि वह ऐसे दृश्यों मे एकदम सहज हैं।
जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया कि क्या इस प्रकार के दृश्यों को लेकर उनके मन में कोई हिचकिचाहट थी , तो उनका जवाब था, "हम इक्कीसवी सदी में रहते हैं जहां बीच पर बिकिनी पहनना अब आम बात हो गयी है । ऐसे में मेरे उन दृश्यों को अर्धनग्न कहना मूर्खता होगी। शूटिंग के दौरान मेरे लिए यह सब उतना ही नॉर्मल था जितना कि अपने दोस्तों के साथ घूमने जाना । मैंने बिकिनी को चुना क्योंकि मैं एक फ़ैशनिस्ट हूँ और यह मेरे व्यक्तित्व को सूट करता है। फिर भी जिन्हें आपत्ति है मैं उन्हें यह बता दूं कि यह एक कहानी प्रधान फिल्म है और मैं अपने शरीर के साथ काफी सहज हूं । ऐसे में मुझे उन दृश्यों से कोई आपत्ति नहीं।"
मुझे बोल्ड दृश्य देने में कोई परहेज नहीं: सुरवीन चावला
Thursday, June 26, 2014 14:42 IST
