अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अभी तक अपनी फ़िल्में 'हिम्मतवाला' और 'रास्कल्स' देखने का मौका नहीं मिला है। अजय कहते हैं कि अपनी अधिकतर फिल्में बनाते समय ही उन्हें एहसास हो जाता है कि यह चलेगी या नहीं।
अजय ने एक सामूहिक बातचीत में कहा, "लगभग 80 असफल फिल्में ऐसी हैं, जिनकी शूटिंग के समय ही मुझे एहसास हो गया था कि वे नहीं चलेंगी, इसलिए मैंने वे फिल्में नहीं देखी।"
फिल्म बनाते समय ही पता चल जाता है, चलेगी या नही: अजय
Thursday, June 26, 2014 14:42 IST
