Bollywood News


फिल्म बनाते समय ही पता चल जाता है, चलेगी या नही: अजय

​​अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अभी तक अपनी फ़िल्में ​'​हिम्मतवाला​'​ और ​'रास्कल्स' देखने का मौका नहीं मिला है। अजय कहते हैं कि अपनी अधिकतर फिल्में बनाते समय ही उन्हें एहसास हो जाता है कि यह चलेगी या नहीं।​

​​​ अजय ने एक सामूहिक बातचीत में कहा​,​ ​"​लगभग 80 असफल फिल्में​ ऐसी​ हैं, जिनकी शूटिंग के समय ही मुझे एहसास हो गया था कि वे नहीं चलेंगी, इसलिए मैंने वे फिल्में नहीं देखी।"

End of content

No more pages to load