टी सीरिज़ के सहयोग से बनीं विक्रम भट्ट की फिल्म 'क्रिएचर 3डी' के प्रदर्शन की तारीख तय हो गई है। फिल्म में बंगाली बाला के साथ पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास नजर आएंगे।
अपनी इस फिल्म के बारे में बताते हुए टी सीरिज़ के हैड़ भूषण कुमार ने कहा, "इस फिल्म में कई वीएफएक्स हैं इसीलिए विक्रम अभी भी इसके पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। मुझे खुशी है कि इस फिल्म का निर्माण विक्रम ने हॉलीवुड मानकों के आधार पर किया है। हमें यक़ीन है विक्रम की यह फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। फिलहाल हम अपनी मार्केटिंग के साथ बैठकर अपने प्रोमोशन की योजना में जुटे हैं।
साथ ही वह यह भी कहते हैं कि हमें अफसोस है कि वितरकों को मुहैया की गई तारीखों के अनुसार फिल्म रिलीज़ नहीं कर पाये लेकिन साथ ही इस बात की खुशी भी है कि आखिरकार अब हम अपनी फिल्म 12 सितंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ करने जा रहें हैं।" 'हॉन्टेड' और 'राज़ 3' के बाद एक बार फिर विक्रम भट्ट अपनी तीसरी 3डी फिल्म 'क्रिएचर' के साथ भारतीय दर्शकों को डराने आ रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो फिल्म में इस्तेमाल वीएफएक्स भारतीय फिल्मों में पहला प्रयोग होगा।
Thursday, June 26, 2014 14:42 IST