भले ही सैफ अली खान एक दिग्गज फ़िल्मी परिवार से ताल्लुख रखते हों, और शर्मीला, करीना और सोहा समेत सभी अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हुए हों लेकिन उनके परिवार का एक सदस्य इनमें से किसी का नही बल्कि परिणीति चोपड़ा का बड़ा फैन है।
इस फैन का नाम है सारा खान, यानी सैफ अली खान की बेटी। सारा का मानना है कि परिणीति से अच्छी अभिनेत्री कोई नहीं है। मजेदार बात ये है कि करण जोहर के शो 'कॉफी विद करण' में परिणीति ने कहा था कि उनका सैफ पर बहुत बड़ा क्रश है।
वहीं ये दोनों दिनेश विजान के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म में एक साथ भी नजर आने वाले हैं।
Thursday, June 26, 2014 14:42 IST