ऋतिक और कैट अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड, ग्रीस, अबू धाबी, मुंबई और दिल्ली में की गई है। हालाँकि फिल्म का अंतिम भाग अभी भी शूट होना बाकी है। जिसे जल्द ही प्राग में शूट किया जाएगा। जिसके बाद फिल्म की मार्केटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन की लागत भी कुल बजट में जोड़ी जाएगी।
एक सूत्र ने बताया कि इस बात को लेकर फॉक्स स्टूडियो बेहद चिंता में है। हालाँकि फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है लेकिन फिल्म अभी तक ही अपने बजट से उपर कूद गई है। फिल्म निर्माता चिंतित हैं क्योंकी फिल्म का मार्केटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी तक बाकी है।"
वहीं निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस खबर को सिर्फ अफवाह बताते हुए कहा है, " यह बहुत मजाकिया है। हाँ 'बैंग बैंग' एक बड़े बजट की फिल्म है लेकिन इसका बजट इसके अनुसार ही मापा जा रहा है। इसलिए इसके ऊपर कूदने का तो सवाल ही नहीं उठता।"
हालाँकि इसके अलावा फिल्म अपने शूट कार्यकम्र के दौरान अब तक काफी सारी परेशानियों का सामना भी कर चुकी है। फिल्म की शुरुआत के साथ ही ऋतिक को एक स्टंट के दौरान सिर में चोट आ गई थी और इसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दोबारा शूटिंग शुरू करने में काफी देर लगाई थी। इसके बाद फिल्म का कश्मीर में चल रहा शूट भी रद्द हो गया था। वहीं दिल्ली में भी फिल्म के एक्शन दृश्यों की शूटिंग रुकवा दी गई थी।