इन दिनों अभिनेता अली फज़ल और विद्या बालन की फिल्म 'बॉबी जासूस' के प्रचार का समय चल रहा है। लेकिन प्रोमोशन की जिम्मेवारी सिर्फ विद्या ही उठा रही हैं। अली प्रोमोशन से अधिकतर गायब ही रहते हैं।
कहा जा रहा है कि इसका कारण है उनका विशेष फिल्म्स बैनर की फिल्म 'खामोशियां' की शूटिंग में व्यस्त होना। 'बॉबी जासूस' चार जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी। अली, विद्या बालन के साथ फिल्म के प्रचार में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
अली के एक करीबी एक सूत्र ने बताया, "यहां तक कि 'बॉबी जासूस' प्रचार में शामिल होने के लिए वह अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह शूटिंग के कारण वहां नहीं जा पाते।"
काफी प्रयास के बाद फिल्म के प्रचार के लिए 'खामोशियां' से उन्हें एक या दो दिनों की ही छुट्टी मिल पाई है। हालांकि, अंतिम पांच दिनों के जोरदार प्रचार में वह फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ शामिल होंगे।
Friday, June 27, 2014 12:44 IST