इस कब्बडी के सीन के लिए बड़े पैमाने पर ख़ास तैयारी की गयी। यह पहली बार है, जब नाईट कब्बडी पर कोई लाइव सीन फिल्माया गया हो। यह सीन शूट करने में तक़रीबन एक हफ्ते का समय लग गया।
इस सीन के लिए अर्जुन कपूर कुछ कब्बडी प्लयेर्स से मिले और उन्होंने कब्बडी खिलाडियों से कुछ टिप्स भी सीखे। उन्होंने कबड्डी के लिए बॉडी लैंग्वेज भी सीखी।
फिल्म के निर्माता संजय कपूर कहते हैं, "कब्बडी, खेल काफी लम्बे अरसे से सिल्वर स्क्रीन से गायब रहा है, मेरा यह मकसद है कि इस खेल को सभी के सामने रखूं और लोगों को इस से जोड़ूं। अर्जुन कपूर लोगों के हीरो हैं और वह अच्छे तरीके से इस खेल को अपनी इमेज से जोड़ कर सभी लोगों को जोड़ सकेंगे।"