फिल्म को लेकर सुरवीन चावला काफी चर्चा में हैं वहीं फिल्म के ट्रेलर से भी पता चलता है कि फिल्म में सुरवीन का किरदार काफी दमदार है। ऐसे में उनकी सुरवीन से तुलना हो रही है, यहाँ तक कि उन्हें ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसी फिल्म स्वीकार ही क्यों की। लेकिन इस बारे में जय की राय काफी दृढ है। उनका कहना है कि 'हेट स्टोरी 2' पर लगाया गया उनका यह दांव काफी सोच समझकर किया गया फैसला है।
हालांकि एक सच यह है कि यह फिल्म पूरी तरह से सुरवीन चावला पर आधारित है। जय कहते हैं, "अगर इस फिल्म में मुझे मुख्य अभिनेता की जगह चरित्र किरदार के लिए भी चुना जाता तब भी मैं यह फिल्म ज़रूर करता क्योंकि आज फिल्मों में सशक्त अभिनय बहुत मायने रखता है।"
वह कहते हैं, "लोग यह नहीं देखते कि आप फिल्म के हीरो हैं या चरित्र अभिनेता। उदाहरण के तौर पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को ही ले लीजिए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, सिद्दीक़ी नहीं होते अगर उन्होंने 'पिपली लाइव' में रिपोर्टर का वह छोटा सा किरदार या 'न्यू यॉर्क' में पांच मिनट का किरदार नहीं निभाया होता, तो उनकी क्षमता का पता ही नहीं चल पाता।"
मैं इस बात से ज़रा भी परेशान नहीं हूं कि फिल्म में मेरा कितना रोल है या फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका सुरवीन की है । मैंने यह फिल्म अपने किरदार के आधार पर चुनी है। इसके अलावा फिल्म किसकी है कौन महत्वपूर्ण है इससे मुझे कोई लेना देना नहीं। और जो लोग इसे सुरवीन की फिल्म मानकर मेरे इस फिल्म में होने को मेरी बेवकूफी मान रहे हैं उनसे मैं यह पूछना चाहूंगा कि अगर ऐसा है तो राजकुमार राव ने इतनी हिट फिल्मों के बाद 'क़्वीन' में वह छोटा सा किरदार क्यों किया। वह तो कंगना की फिल्म थी ना, दरअसल यह सब कहने की बातें हैं।"