श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलेन' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। एक विलेन श्रद्धा के लिए बहुत ही ख़ास फिल्म है।
एक विलेन में अपने किरदार के लिए श्रद्धा ने बाइक चलानी सीखी थी। बाइक चलाने में श्रद्धा को अब इतना मज़ा आने लगा है कि जब भी वक़्त मिलता है, वह बाइक पर घूमना पसंद करती हैं।
यही नहीं, अब वह खुद के लिए एक बाइक भी खरीदने का सोच रही हैं। इसके लिए वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों का मशवरा भी ले रही हैं। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकाल कर कुछ बाइक की टेस्ट राइड भी ली है।
श्रद्धा इसके लिए बेहद उत्साहित हैं। युवा अभिनेत्रियों में श्रद्धा इकलौती होंगी जो बाइक खरीदेंगी। श्रद्धा की फिल्म 'एक विलेन' आज प्रदर्शित हो रही है।
Friday, June 27, 2014 12:44 IST