सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फ़िल्मी शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक रोमांटिक हीरो के तौर पर की थी। इसके बाद परिणीति के साथ 'हंसी तो फंसी' भी एक रोमांटिक फिल्म ही थी। लेकिन अब 'एक विलेन' से उन्होंने अचानक से एक एक्शन हीरो और ग्रे शेड में एन्ट्री की है। जिसके बारे में उनका कहना है कि यह उनके लिए बेहद मुश्किल काम था।
सिद्धार्थ ने मंगलवार को लॉमैन पीजी3 स्टोर पर को बताया, "रोमांस के बाद एकदम अचानक से एक्शन से भरपूर और जटिल फिल्म करना काफी मुश्किल था, क्योंकि इसमें वास्तविक जीवन से जुड़े उदहारण नहीं होते।"
वह कहते हैं, "ना ही तो मैं वास्तविक जीवन में ऐसा हूँ और ना ही ऐसे किसी इंसान से मिला हूं। इसलिए इस मामले में आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, एक अभिनेता के तौर पर काम करना पड़ता है। अपने लुक पर भी काम करना पड़ता है, और यही सब कुछ मैंने इस फिल्म में किया है।"
वह ऐसी ही और भी फिल्मों की बड़ी श्रंखला में काम करने की उम्मीद करते हैं। वह कहते हैं, "आशा करता हूँ कि 'एक विलेन' के बाद मुझे ऐसी और भी फ़िल्में मिलें जिनमें मैँ नकारात्मक और सकरात्मक दोनों ही फ़िल्में कर सकूँ।"
रोमांस के बाद एक्शन फिल्म करना बेहद मुश्किल था: सिद्धार्थ मल्होत्रा
Friday, June 27, 2014 12:44 IST
