कंगना रनोत इन दीनों 'स्क्रीन प्ले स्क्रिप्ट राइटिंग ' की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क में है। जिसके जल्द ही इम्तिहान होने जा रहें हैं। ऐसे में बॉलीवुड क्वीन की नीँद और चैन सब उड गए हैं और वह रात-रात भर जाग कर पढ़ाई कर रही हैं।
हमेशा से अपने काम के प्रति गंभीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए जा नी जाने वाली कंगना जो भी काम हाथ में ले लेती हैं उसे पूरा कर के ही दम लेती हैं। अब वह अपनी फ़िल्मी क्षमता को बढ़ाने में जुटी है। जिसके लिए वह जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं।
Saturday, June 28, 2014 16:28 IST