सलमान खान ने भी अब अपनी आगामी फिल्म 'किक' में एक गाने में खुद अपनी आवाज पार दांव खेला है। इसकी जानकारी देते हुए संगीतकार-अभिनेता हिमेश रेशमिया कहते हैं, "सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों के लिए एक बड़े 'म्युजिकल सरप्राइज' पर काम कर रहे हैं ।
हालाँकि रेशमिया ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने इतनी जानकारी दी कि सलमान का यह 'म्युजिकल सरप्राइज ' ईद यानी 29 जुलाई से पहले सामने होगा।
रेशमिया ने दिग्गज संगीतकार राहुल देव बर्मन उर्फ पंचम दा की 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर कहा कि मैं इस सरप्राइज का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि सलमान भाई की ओर से उनके सभी प्रशंसकों को एक जबर्दस्त सरप्राइज है और यह आप सभी को पसंद आएगा । लेकिन मेरे लिए इस वक्त कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।
रेशमिया ने सलमान की नई फिल्म 'किक' में संगीत दिया है और अब दोनों उस गीत पर काम कर रहे हैं, जिसे कथित रूप से सलमान ने गाया है । 25 जुलाई को रिलीज हो रही 'किक' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकलिन फर्नाडीज भी हैं ।
Sunday, June 29, 2014 16:50 IST