स्वर कोकिला लता मंगेशकर वर्ष 1964 में बनी फिल्म 'वो कौन थी' के बेहद लोकप्रिय गीत 'लग जा गले ' के 50 साल पूरा होने पर प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि यह गाना आज भी बिल्कुल नया और ताजा लगता है। स्वर्गीय मदन मोहन द्वारा तैयार किया गया यह गीत साधना और मनोज कुमार पर फिल्माया गया था।
लता ने इस मौके पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस गाने की सबसे अच्छी बात है कि यह कभी पुराना नहीं लगता। लता ने ट्वीट किया, "नमस्कार, इस वर्ष 'लग जा गले' गीत के 50 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसा मधुर गीत आज भी पुराना नहीं लगता।"
Monday, June 30, 2014 14:52 IST