अरमान जैन और अभिनेत्री दीक्षा सेठ, 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहें हैं। क्योंकि अरमान, कपूर खानदान से ताल्लुख रखते हैं ऐसे में दीक्षा से जब यह पूछा गया कि क्या उनके इस फ़िल्मी बैकग्राउंड का दीक्षा के ऊपर कोई दबाव रहा, तो इस पर उनका उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कोई दबाव महसूस नहीं किया।
दीक्षा ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 2010 में तेलुगू फिल्म 'वेदम' से की और वह 'राजपपैत्तई' और 'वांटेड ' सरीखी तमिल एवं तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
दीक्षा ने बताया, "मुझे जरा भी दबाव महसूस नहीं होता क्योंकि ऐसा नहीं है कि मुझे अब पता चला हो कि वह कपूर खानदान से ताल्लुख रखते हैं। मुझे अगर फिल्म में अच्छी भूमिका नहीं मिलेगी तो यकीनन मैं असुरक्षित महसूस करूंगी। आप जब फिल्म देखेंगे तो आप देखेंगे कि मेरे और अरमान के काम में समान बंटवारा है।"
अरमान, अभिनेता रणबीर, करीना और करिश्मा कपूर के ममेरे भाई हैं। 'लेकर हम दीवाना दिल' चार जुलाई को रिलीज होगी।
अरमान से दबाव महसूस नहीं होता: दीक्षा सेठ
Monday, June 30, 2014 14:52 IST
