फिल्म निर्देशक मोहित सूरी का कहना हैं कि उनकी अभिनेत्री पत्नी उदिता गोस्वामी ने उन्हें वैसा ही रहने दिया है, जैसे कि वह हैं। साथ ही वह अपनी सफलता में उनकी भागीदारी को भी स्वीकार करते हैं।
'आशिकी 2' के बाद 'एक विलेन' मोहित की दूसरी फिल्म है और पहली फिल्म के बाद उनकी दूसरी फिल्म भी सफल फिल्मों की श्रेणी में गिनी जा रही है। जिसने पहले ही दिन यानी 27 जून को 16.72 करोड़ रुपये कमा लिए।
मोहित कहते हैं, "हमारे सफल होने की वजह उदिता हैं क्योंकि इस रिश्ते में वह मुझसे ज्यादा मेहनत करती हैं। वह मैं जैसा हूं, मुझे वैसा रहने देती हैं और समझती हैं कि मैं कैसा हूं, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अपनी सफलता में से उनका योगदान नहीं छीन सकता।"
ज्ञात हो तो उदिता गोस्वामी और मोहित जनवरी, 2013 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
Monday, June 30, 2014 14:52 IST