दक्षिण भारतीय अभिनेता-गायक धनुष ने पिछले साल 'रांझना' फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा। उनकी योजना अब हर साल तमिल और हिंदी में सिर्फ एक-एक फिल्म करने की है।
धनुष को लगता है कि बहुत ज्यादा काम का मतलब अपनी किसी भी फिल्म के साथ न्याय न करना है। 30 वर्षीय धनुष ने शुक्रवार को फिल्म फेयर पुरस्कार दक्षिण संवाददाता सम्मेलन के मौके पर कहा, "मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं अपना समय पूरी तरह एक ही फिल्म में देना चाहता हूं। इस वक्त मुझे महसूस होता है कि मैं अपनी किसी फिल्म के साथ न्याय नहीं कर रहा हूं । इसलिए मैंने एक वक्त में सिर्फ एक फिल्म करने और लोगों की उम्मीदों के अनुरूप काम करने का निर्णय लिया है।"
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ एक (हिंदी और तमिल में) फिल्म करूंगा, यही एक व्यावहारिक चीज है , जो हो सकती है। इस वक्त मैं एक हिंदी फिल्म कर रहा हूं और कुछ तमिल फिल्मों की शूटिंग निबटा रहा हूं। मैं इस साल दो और तमिल फिल्मों की शूटिंग शुरू कर रहा हूं।"
धनुष फिलहाल आर. बल्की की फिल्म 'शमिताभ' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं।
Monday, June 30, 2014 14:52 IST