रोहित शेट्टी ने अजय देवगन और शाहरुख़ दोनों के ही साथ काम किया है और आगे भी करने जा रहे हैं। इसके बारे में बोलते हुए रोहित कहते हैं कि वह दोनों के साथ काम करके बेहद खुश हैं।
रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने एक ही फिल्म से एक साथ बॉलीवुड में शुरुआत की थी। जहाँ अजय देवगन 'फूल और कांटे' के मुख्य हीरो थे वहीं रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के लिए एक सह-निर्देशक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद दोनों ने कई बार साथ में काम किया। वहीं रोहित और शाहरुख ने एक साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया।
वह अभी अजय के साथ 'सिंघम रिटर्न्स' बना रहे हैं और इसके बाद वह शाहरूख के साथ काम करेंगे। रोहित ने कहा कि मैं अजय और शाहरूख के साथ काम करके खुश हूं। लेकिन यह सब विषय पर निर्भर करता हैं और अगर मुझे लगता है कि फलां कलाकार इस फिल्म में ठीक रहेगा तो मैं निश्चित रूप से उस अभिनेता के साथ काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि वह फिल्मों की योजना पहले बनाते हैं। जब वह 'चेन्नई एक्सप्रेस' बना रहे थे तो 'सिंघम रिटर्न्स' पहले ही लिख ली गयी थी। उनकी वही टीम है जो काम करती रहती है।
रोहित ने साफ किया कि शाहरूख के साथ उनकी अगली फिल्म 'चेन्नई एक्सेप्रस' की सीक्वल नहीं होगी।
Monday, June 30, 2014 14:52 IST