हालिया खबरों के अनुसार कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'बैंक चोर' की अभिनेत्री के लिए नर्गिस फाखरी को प्रस्ताव दिया गया था। यश राज बैनर इस फिल्म में कपिल और नर्गिस की जोडी बनाना चाहता था लेकिन नर्गिस ने उनके इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
कहा जा रहा है कि नर्गिस ने इस फिल्म के प्रस्ताव से इंकार कर दिया है। इंकार की वजह उन्होंने डेट ना होना बताया है। क्या हो सकता है कि कोई यशराज बैनर की फिल्म को अस्वीकार करें? कहीं यह उदय चोपड़ा के साथ ब्रेक-अप के कारण तो नहीं है।
Monday, June 30, 2014 14:52 IST