अभिनेता अली फजल को अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक 'होमलैंड' को छोड़कर बॉलीवुड फिल्में चुनने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने पहले ही 'खामोशियां' और 'बॉबी जासूस' फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी। जिस वजह से उनके पास समय नहीं था इसलिए उन्हें 'होमलैंड' छोड़ना पड़ा।
'खामोशियां' महेश और मुकेश भट्ट बना रहे हैं। 'बॉबी जासूस' में वह विद्या बालन के साथ नजर आएंगे। '3 इडियट्स' और 'फुकरे' फिल्म में अभिनय कर चुके अली ने एक बयान में कहा, "'होमलैंड' के लिए मुझसे संपर्क किया गया था और यह एक बढ़िया मौका था। लेकिन जब उन्होंने मुझसे मेरे समय के बारे में पूछा तो मैं वह समय मुकेश सर की फिल्म और 'बॉबी जासूस' के प्रचार को दे चुका था। इसलिए आगे बात करने का कोई सवाल ही नहीं था क्योंकि ये फिल्में महत्वपूर्ण थीं।"
Tuesday, July 01, 2014 14:27 IST