फिल्मकार मोहित सूरी का कहना है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी उदिता गोस्वामी की संगीत में रूचि है और वह रॉक स्टार बनना चाहती थीं। लेकिन अभिनेत्री बन गई। मोहित की रिश्ते की बहन अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक पूजा भट्ट ने वर्ष 2003 में 'पाप' फिल्म से उदिता को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
इसके दो साल बाद मोहित ने उन्हें लेकर 'जहर' फिल्म का निर्देशन किया। करीब नौ साल तक उदिता को डेट करने के बाद वर्ष 2013 में उनके साथ परिणय सूत्र में बंधे मोहित ने कहा, "उदिता रॉक स्टार बनना चाहती थीं, लेकिन अभिनेत्री बनने में यह सपना पीछे रह गया।"
उन्होंने बताया, "फिलहाल वह अपना संगीत प्रोडक्शन कोर्स कर रही हैं। वह अभी से एक डीजे के रूप में प्रस्तुति देने की दिशा में काम कर रही हैं।" मोहित का कहना है कि उदिता के परिवार में हर किसी की संगीत में दिलचस्पी है।
उदिता रॉक स्टार बनना चाहती थीं: मोहित सूरी
Tuesday, July 01, 2014 14:27 IST
