अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की जोड़ी 'हाउसफुल 3' में एक बार फिर नजर आएगी। इस से पहले दोनों साथ में 12 साल पहले फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया है' में नजर आए थे। लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि ये रोमांस किसके साथ फरमाने वालें हैं।
साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित इस फिल्म की नायिका की तलाश अभी भी जारी है। अभिषेक और अक्षय के अलावा फिल्म में रितेश भी नजर आएँगे।
साजिद-फरहाद इस फिल्म पर काम अक्षय की फ़िल्म 'इट्स इंटरटेनमेंट' के बाद शुरू करेंगे।
Tuesday, July 01, 2014 14:27 IST