उनका कहना है कि उन्होंने शाहरुख के विलेन क़े किरदार वाली फिल्में जैसे 'बाजीगर', 'डर' और 'अंजाम' कई-कई बार देखी और इस से उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
सिद्धार्थ का यह भी कहना है कि उनकी इस फिल्म 'एक विलेन' में उनके किरदार को लेकर कुछ लोगों के मन में शंका थी कि यह मेरे लिए करियर की शुरुआत है और इसीलिए इस तरह के किरदार मेरे लिए ठीक नहीं रहेंगे। लेकिन इसके लिए सिद्धार्थ ने शाहरुख का उदारहण दिया। यही नहीं शाहरुख के साथ तुलना उन्हें बहुत सुहाती है।
हालाँकि सिद्धार्थ ने एक के बाद एक करके तीन-तीन सफल फिल्में दी है, लेकिन वह अभी भी अपने आप को एक आम लड़का ही समझते हैं। वह कहते हैं कि भले ही मेरी फिल्मों ने अच्छा काम किया हो लेकिन में आज भी दिल्ली का एक साधारण लड़का ही हूँ।