कहा जा रहा है कि कैट इस पोस्टर को आदित्य क़े पास उनक़ी सहमति के लिए लेकर गई थी। लेकिन प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों के अनुसार, "कैट ने नहीं बल्कि सिद्धार्थ आनंद ने यह पोस्टर आदित्य चोपड़ा को दिखाया था।"
वहीं कैट के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "कैट यह पोस्टर लेकर नही गई थी बल्की सिद्दार्थ जो आदित्य चोपड़ा के अच्छे दोस्त हैं वह यह पोस्टर उनके पास लेकर गये थे।"
वहीं निर्देशक के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "सिद्धार्थ, आदित्य को अपने गुरु के जैसा मानते हैं। इसके अलावा वह अपनी फिल्मों के बहुत से रचनात्मक पहलुओं पर आदित्य की सहमति के लिए भी जाने जाते हैं। जब उन्होंने आदि को यह पोस्टर दिखाया तो उन्हें यह बहुत पसंद आया।"
वहीं इस मुद्दे पर कैट से बात नही हों पाई है, लेकिन निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस खबर की पुष्टि की, "मैं भाग्यशाली हूँ कि उनके संपर्क में हूँ और मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैं उनसे राय ले सकता हूँ।"
इसके अलावा वह यह भी कहते हैं, "मैं लगातार उनसे अपनी फ़िल्मों के ट्रेलर और पोस्टर्स पर राय लेता हूँ। बिलकुल वैसे ही जैसे मेरा बेटा मुझे अपने स्कूल का काम दिखाता है। मैंने आदि को अपनी फिल्म 'अंजाना अंजानी' का ट्रेलर भी दिखाया था। और बिलकुल इसी तरह से मैंने उन्हें 'बैंग बैंग' का भी पोस्टर दिखाया है।