अब एक और नई और बेहद अजीब जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी, और वह है सुष्मिता सेन और मिकी वायरस यानी मनीष पॉल की जोड़ी। निर्माता अब इन दोनों की जोड़ी को लेकर एक कॉमेडी फ़िल्म बनानें जा रहें हैं।
एक सूत्र कहता है, "फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। अभी तक फिल्म के बारे में सिर्फ सुगबुगाहट ही चल रही है, निर्माता इसकी घोषणा सही समय आने पर ही करेंगे। यहां तक कि जिन्हें इस प्रॉजेक्ट की जानकारी भी है निर्माताओं ने अभी उन्हे भी इस मामले में चुप रहने की हिदायत दे रखी है।"
सूत्र आगे कहता है, "फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होगी, और इसमें मनीष को कास्ट किया गया है, क्योंकि वह पहले भी रियलिटी शो में कॉमेडी करते नज़र आ चुकें हैं। हालाँकि फिल्म की जोड़ी बेहद अजीब सी है, लेकिन निर्माता इस फिल्म में सुष्मिता को लेने क़े ही इच्छुक हैं। वहीं अब सुष्मिता भी लोगों को हंसाने की तैयाऱी कर रही है।"
Wednesday, July 02, 2014 15:57 IST