नवोदित अभिनेता अरमान जैन ने अपनी पहली फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' में दीक्षा सेठ के साथ काम किया है। उनका कहना है कि वह दीक्षा के साथ काम करते समय बहुत घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें सात फिल्मों का अनुभव है।
23 वर्षीय अरमान ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा, "शुरुआत में, मैं दीक्षा के सात फिल्मों के अनुभव को लेकर बहुत दबाव में था। मैं घबराया हुआ था कि मैं कैसा काम कर रहा हूं।"
दीक्षा, फेमिना मिस इंडिया 2009 की फाइनलिस्ट हैं। वह तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, वहीं अरमान मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर का उनकी फिल्म 'माय नेम इज खान' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एवं शकुन बत्रा का उनकी फिल्म 'एक मैं और एक तू' में हाथ बंटा चुके हैं। आरिफ अली निर्देशित 'लेकर हम दीवाना दिल' चार जुलाई को रिलीज हो रही है।
दीक्षा के साथ काम करने को लेकर दबाव में था: अरमान जैन
Wednesday, July 02, 2014 15:57 IST
