Bollywood News

​मेरा कुसूर सिर्फ इतना है कि मैं एक महिला हूं: प्रीति

​अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बुधवार को नेस वाडिया ​मामलें में बोलते हुए कहा कि उनके​ खिलाफ ​की गई शिकायत ​उनका कोई 'फालतू या बिना सोचा समझा' फैंसला नहीं है।

​वह कहती हैं कि उनकी गलती सिर्फ ​इतनी ही है कि वह एक महिला हैं और उन्होंने बार-बार ​किये जाने वाले,​ उत्पीड़न, ​धमकियों और अपमान से ​परेशान होकर ही यह फैंसला किया है।

​नेस वाडिया के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में वह चाहती हैं कि लोग थोड़ा ​सब्र करें और सच के समने आने का इंतजार करें। उन्होंने फेसबुक पर ​भी ​लिखा, "यह कोई ओछी हरकत या जल्दबाजी में उठाया गया कदम नहीं है। मैंने कभी झूठ नहीं बोला, न अब बोल रही हूं। मैं देश की जिम्मेदार नागरिक हूं, लेकिन मेरा कुसूर बस इतना है कि मैं एक महिला हूं और एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मैंने मोर्चा उठाया है, जो कभी मेरा सबसे प्रिय हुआ करता था।"​

​ महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज बुलंद करते हुए प्रीति ने कहा, "महिलाओं के प्रति हिंसा और आक्रोश गलत है। लोग फिर भी उस महिला पर उंगली उठाते हैं, जो इन सबके खिलाफ आवाज उठाती है। लोग उसे घटिया और मतलबी साबित करने की कोशिश करते हैं।" प्रीति ने कहा, "मेरा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि खुद की रक्षा करना है।"

End of content

No more pages to load