मानना पड़ेगा अपने सल्लू मिया का दिल वास्तव में बहुत बड़ा है, और वे यारोँ के यार हैं। और जिन पर सलमान की मेहरबानी हो जाती है वह तो सातवें आसमान पर होता है। और इन दिनों वह जिन पर फ़िदा हैं वह है जैकलिन फर्नांडीज़, जिनके साथ काम करके वह ना सिर्फ उनके अभिनय के कायल हो गये हैं, बल्कि अब उन्हें एक बेहद शान्दार गिफ़्ट भी दिया है।
सलमान ने अपनी आगामी फिल्म 'किक' की अभिनेत्री जैकलिन को एक 3 बैडरूम वाला फ़्लैट तौफे में दिया है। सूत्रों का कहना है, "सलमान खान ने इस बार जैकलीन फर्नांडिस को तीन बेडरूम का फ्लैट गिफ्ट किया है। यह फ्लैट मुंबई के प्राइम लोकेशन बांद्रा में बताई जा रही है है। जैकलीन सलमान के साथ फिल्म 'किक' में नजर आने वाली हैं। इसके पहले भी सलमान कई मौकों पर जैकलीन की प्रशंसा कर चुके हैं।
वैसे वह पहली नहीं हैं जिन्हें सलमान ने फ्लैट तौफे में दिया है, बल्कि इस से पहले वह अपनी फिल्म 'रेडी' की हिरोइन असीन को भी तीन बेडरूम का फ्लैट तौफे में दें चुके हैं।
Wednesday, July 02, 2014 15:57 IST