बॉलीवुड किंग खान की झोली में आजकल उपलब्धियों की भरमार है। हाल ही में, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता, और दूसरे आदर्श पिता का ख़िताब पाने वाले शाहरुख को अब फ्रांस के शीर्ष नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से नवाजा गया है।
मंगलवार को फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेंट फेबियस ने शाहरुख को एक समारोह में इस सम्मान से सम्मानित किया। इसके प्रति अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए शाहरूख ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए शुक्रगुजार हूं। आज मेरी मां का जन्मदिन है और यदि वह जिंदा होती तो मुझे यह सम्मान पाते देख बहुत खुश होतीं। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सैकड़ों फिल्मकारों की ओर से यह सम्मान ग्रहण कर रहा हूं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "मैं इस बात के लिए बहुत गर्व महसूस करता हूँ कि मुझे उस क्षेत्र के लिए पहचाना जाता है, जिसके लिए मैं बहुत भावुक महसूस करता हूँ। इस पुरस्कार ने मुझे भारतीय सिनेमा को और अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया है। वह कहते हैं कि मैं इस सम्मान के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को धन्यवाद देता हूँ।
इससे पहले अमिताभ बच्चन को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
Wednesday, July 02, 2014 15:57 IST