उद्योगपति नेस वाडिया ने बुधवार को पूर्व प्रेमिका व अभिनेत्री प्रीति जिंटा द्वारा दर्ज शिकायत मामले में वानखेड़े स्टेडियम में 30 मई को मौजूद 9 लोगों की सूची उपलब्ध कराई है।
सूची में छह महिला और तीन पुरुषों के नाम हैं, जो किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहे मैच के दौरान कथित घटना के समय स्टेडियम में मौजूद थे।
वाडिया ने जांच अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि मुझे विश्वास है, मेरे खिलाफ प्रीति जिंटा द्वारा दर्ज झूठी शिकायत मामलें में ये लोग स्टेडियम में शाम को हुई उस घटना के संबंध में स्वतंत्र रूप से सही तथ्यों को सामने रखेंगे।
प्रीति के शिकायत दर्ज कराने के तुरंत बाद नेस ने कहा था कि वे उस शिकायत और आरोपों पर चौंक गए थे, जो पूरी तरह गलत और निराधार थे। इस मामले में प्रीति जिंटा ने कुल 14 गवाहों की सूची सौंपी थी , जिसमें से अधिकांश से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
Thursday, July 03, 2014 17:13 IST