सुनने में आया है कि अर्जुन कपूर ने सोहेल खान की अगली फिल्म 'माय पंजाबी निकाह' में काम करने से मना कर दिया है। सूत्रों की माने तो इसकी वजह उनकी पिछली फिल्म 'जय हो' का फ़िल्मी पर्दे पर असफल हो जाना है।
एक सूत्र के अनुसार, "हालाँकि इस मुद्दे पर अर्जुन से बात नहीं हो पाई है, लेकिन सोहेल खान ने बताया, उन्होंने अभी तक किसी और अभिनेता से इस बारे में बात नहीं की है।"
वह कहते हैं, "मैं अपनी फिल्म 'माय पंजाबी निकाह' में उनके साथ काम करना पसंद करूंगा, लेकिन वह इस प्रोजेक्ट के किरदार से मेल नहीं खाते। यहाँ तक कि किसी और को प्रस्ताव देने से पहले मैं अपनी स्क्रिप्ट को दोबारा पढूंगा। हमने फिल्म के लिए अभी तक कोई लॉन्च करने की तारीख तय नहीं की है।"
कहा जा रहा है कि फिल्म 'माय बिग ग्रीक वैडिंग' से प्रेरित है। सोहेल कहतें हैं कि पहले मैं इस फिल्म को सलमान और करीना को लेकर बनाना चाहता था लेकिन तब वह शुरु नही हो पाया।
Thursday, July 03, 2014 17:13 IST