अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म 'डॉली की डोली' के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता अरबाज खान ने ट्विटर पर लिखा, 'डॉली की डोली' छह फरवरी 2015 को प्रदर्शित होगी।"
फिल्म में राजकुमार कॉमेडी करते नजर आएंगे। अभिषेक डोगरा निर्देशित हास्य फिल्म एक लड़की की कहानी है,जो पुरुषों को लूटने के लिए शादी करती है और भाग जाती है।फिल्म में राजकुमार राव और पुलकित शर्मा भी हैं।
Friday, July 04, 2014 17:02 IST