अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जिन्होंने 2012 में आलिया और वरुण के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, वरुण के साथ अपनी प्रतियोगिता नही मानते। साथ ही वह उनकी अगली फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए आशा करते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हांसिल करे।
जब उनसे फोन पर लिए गए एक साक्षात्कार में आईएनएस ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "वरुण और आलिया को तो ऐसा लगता है कि हम साथ-साथ स्कूल भी गए हैं। हम भला एक दूसरे के साथ प्रतियोगिता कैसे करेँगे जब हम इतने...
वह आगे कहते हैं, "हमारे अपने स्टाइल और मिलने वाली फ़िल्में एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं। इंडस्ट्री में दोस्त बनाना भी मुश्किल है। मैं ही नहीं हम सभी' हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' देखना चाहते हैं। मैंने हाल ही में आलिया के गाने के बारे में भी सुना है, उन्होंने सच में बहुत अच्छा गाया है। उनकी बहुत अच्छी आवाज है। मैं आशा करता हूँ कि यह एक बहुत बड़ी हिट साबित हो।
करण द्वारा निर्मित और शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी।
आशा करता हूँ, 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' बहुत सफल हो: सिद्धार्थ
Friday, July 04, 2014 17:02 IST
