हालाँकि अभी ये भी पता नहीं चल सका है कि फिल्म कपिल ने छोडी है, या यशराज ने उन्हें अपनी फिल्म से अलग किया है। लेकिन ये मामला केआरके और कपिल के बीच ट्विटर पर हुई बहस के ठीक बाद हुआ है, जिस से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कारण ये ही हो सकता है।
वहीं अगर जानकारों और सूत्रोँ की बातों पर ध्यान दिया जाए तो उनके अनुसार कपिल के इस फ़िल्म से अलग होने के इस घटना के अलावा कई और भी काऱण है।
जिसका एक कारण फिल्म की शूटिंग का लगातार टलना भी बताया जा रहा है, जो कि कपिल के अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स' में व्यस्त होने के कारण हो रहा था। एक जानकारी रखने वाले सूत्र का कहना है कि फिल्म अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन यह कपिल की ही वजह से अब तक टलती आ रही थी।
वहीं इसका दूसरा कारण फिल्म की कास्ट है, जो काफी समय से तय नहीं हो पा रही थी, खासकर फिल्म की हीरोइन। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए कितनी ही अभिनेत्रियों को प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन किसी ने भी हाँ नही की। ऐसा ही एक नाम नर्गिस फाखरी का भी है। जिन्होंने डेट ना होने के चलते फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जैसे ही कपिल शर्मा के नाम की इस फिल्म के लिए घोषणा हुई उनके व्यवहार में बदलाव आने शुरु हो गए थे। `वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित थे और फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी करवाना चाहतें थे। ये भी एक कारण रहा जिस से फिल्म उनके हाथ से निकल गई।"
वहीं नर्गिस फाखरी के इंकार और केआऱके के साथ हुई कपिल की ट्विटर पर बहस भी इसका एक कारण बनी। जिसके चलते फिल्म की नकारात्मक पब्लिसिटी हो गई।
इस संबंध में प्रोडक्शन हॉउस के इक वक्ता का कहना है, "हमारे बीच में कुछ भी गलत नहीं हुआ है। यह आपसी सहमति से लिया हुआ निर्णय था।"
वहीं यशराज फिल्म्स से जुड़े आशीष पाटिल का कहना है कि हम उनके साथ भविष्य में जब भी कभी मौक़ा मिलेगा तो काम जरुर करेंगे। वहीं इन दिनों एक कमर्शियल की शूटिंग में व्यस्त कपिल से इस बारे में कोई बात नहीं हो पाई है।
बंपी के निर्देशन और आशीष पाटिल के निर्माण में बन रही फिल्म 'बैंक चोर' 3 बेवकूफों की एक कॉमेडी फिल्म है। जो एक बैंक को लूटने की योजना बनाते हैं, और जिस दिन को वह तय करतें हैं, वह दिन उनकी जिदंगी का सबसे बुरा दिन बन जाता है। उस दिन उनके साथ सब कुछ उल्टा ही होता है, और वे पुलिस, उद्योगपतियों और भ्रष्ट नेताओं के बीच गोलीबारी में बुरी तरह से फंस जाते हैं।