निर्देशक मोहित सूरी के साथ दो-दो सुपरहिट फिल्में देने वाली श्रद्धा कपूर मोहित से बेहद प्रभावित हैं। वह आगे भी उनकी फिल्मों में काम करना चाहती हैं, बल्कि उनका तो कहना है कि वह आशा करती हैं कि वह उनकी साऱी फिल्मों में काम करें।
बॉलीवुड में 'तीन पत्ती' से शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर को 'आशिकी 2' ने पहचान दिलाई है। जिसने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई थी। वहीं अब उनकी फिल्म 'एक विलेन' भी टिकट काउंटर पर कमाल कर रही है। लेकिन दोनों की खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी हैं।
हाल ही में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के मौके पर श्रद्धा ने पत्रकारों से कहा, "यह हमारे लिए दोगुनी ख़ुशी की बात है कि 'आशिकी 2' के बाद हमारी दूसरी फिल्म 'एक विलेन' भी सफल हुई है। अब मैं थोड़ी सी लालची हो गई हूँ और मोहित की हर फिल्म में काम करना चाहती हूँ।"
सिर्फ श्रद्धा ही नहीं मोहित भी भविष्य में फ़िर से उनके साथ काम करना चाहते हैं। मोहित कहते हैं, "अभी तक बॉलीवुड में सफलतम अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी को ही देखा जाता रहा है, लेकिन अब एक सफल अभिनेत्री और निर्देषक की जोड़ी भी बन गई। जो विश्वास श्रद्धा ने मुझ पर दिखाया है, मुझे उनकी ये चीज बहुत अच्छी लगती है।
वह आगे कहते हैं, "अगर आप साधारण से बाहर नहीं निकलते तो आपको नए नतीज़े नही मिलते। 'एक विलेन' में हम सभी ने अपने 'कम्फर्ट ज़ोन' से बाहर जाकर काम किया है। हम आगे भी प्रयोग करते रहेंगे। हमारे ऊपर किसी और के सामने अपने आपको साबित करने के बजाय अपनी ही फिल्मों से बाहर आने का दबाव ज्यादा होता है।
Friday, July 04, 2014 17:02 IST