'एक विलेन' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तेजी से दौड़ रही है, यहाँ तक कि उसने बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को पानी भरने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म पहले हफ्ते में 77 करोड़ पर पहुंचने वाली 2014 की दूसरी फिल्म बन गई है।
यानी की दर्शकों को दो गुड ब्यॉय की छवी ऱखने वाले बॉलीवुड की अभिनेताओं सिद्दार्थ और रितेश को बैड बॉयज के रुप में भी खुले दिल से स्वीकार किया है।
27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया गया है जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।
फिल्म की कमाई की जानकारी देते हुए व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, " #एक विलेन सप्ताहांत 50.70 करोड़, सोम 8.10 करोड़, मंगल 6.80 करोड़, 6.40 करोड़, गुरु 5.20 करोड़, 77.20 करोड़ नेट। 2014 का दूसरा उच्चतम सप्ताह। बढ़िया!"
Friday, July 04, 2014 17:02 IST