अंग्रेज़ी साहित्यकार शेक्सपियर के प्रसिद्ध उपन्यास 'हैमलेट' पर आधारित इस फिल्म से गायिका के तौर पर शुरुआत करने को लेकर तब्बू ही नहीं बल्कि भारद्वाज भी बेहद उत्साहित हैं।
'रोशे वाले' वाले इस गीत को खुद विशाल भारद्वाज ने ही बनाया है। कहा जा रहा है कि तब्बू की गायकी से विशाल इस कदर प्रभावित हैं कि उन्होंने तब्बू के गीत को महज़ फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा बनाने के बजाय उसे खास बना दिया है। सिर्फ यही नहीं फिल्म के साथ-साथ तब्बू का गाया यह गीत फिल्म के एल्बम में भी होगा।
सूत्रों की मानें तो फिल्म में प्रयोग किये गये तब्बू की गुनगुनाहट को विशाल एक नये सिरे से रिकॉर्ड करने वाले हैं। यह कब होगा इसका फैसला जल्द ही तब्बू और विशाल मिलकर करने वाले हैं।
तब्बू की बेमिसाल अदाकारी के साथ -साथ उनकी मदभरी आवाज़ को पहचानने में विशाल ने जो फुर्ती दिखाई है उसे देखते हुए यह कहें तो कतई गलत नहीं होगा कि हीरे की असली पहचान सिर्फ जौहरी ही करता है।