अजय देवगन और करीना कपूर की आगामी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' का पोस्टर और ट्रेलर 7 और 11 जुलाई को जारी हो जाएंगे। वहीं अगर सूत्रों की माने तो फिल्म के ट्रेलर को 11 जुलाई को दुनिया भर में बेहद बड़े पैमाने पर लॉन्च किये जाने की योजना है।
रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम रिटर्न्स' का अजय की दमदार प्रस्तुति को दर्शकों के समक्ष लाने का वादा है। फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर, अजय की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी।
अजय देवगन फिल्म्स, रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस और रिलायंस एंटरटेंमेंट की सह-प्रस्तुति 'सिघम रिटर्न्स' 15 अगस्त को रिलीज होगी।
Saturday, July 05, 2014 16:04 IST