अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने परिवार को कथित तौर पर अपनी फिल्म 'हमशकल्स' देखने के लिए मना कर दिया। क्योंकि परिवार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं पाएंगे। ईशा ने अब अपनी सफाई में कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है।
28 वर्षीया ईशा ने गुरुवार को 'लेकर हम दीवाना दिल' फिल्म के प्रीमियर पर कहा, "मुझे गलत समझा गया। मैंने अपने पिता से 'हमशकल्स' न देखने के लिए कहा था, क्योंकि इसकी अलग पृष्ठभूमि थी।"
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी 'हमशकल्स' के साथ खड़ी हूं, मैं बहुत गौरवान्वित एवं खुश हूं कि मैंने यह फिल्म की। साजिद खान अगली बार इससे भी अच्छा करेंगे।"
मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया: ईशा
Saturday, July 05, 2014 16:04 IST
