Bollywood News

मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया: ईशा

​अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने हाल ​ही ​में अपने परिवार को कथित तौर पर अपनी फिल्म ​'​हमशकल्स​'​ देखने के लिए मना कर दिया​।​ क्योंकि परिवार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं पाएंगे​। ईशा ने अब अपनी सफाई में कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है​।​

​ 28 वर्षीया ईशा ने गुरुवार को ​'​लेकर हम दीवाना दिल​'​ फिल्म के प्रीमियर पर कहा, "मुझे गलत समझा गया​। मैंने अपने पिता से 'हमशकल्स' न देखने के लिए कहा था, क्योंकि इसकी अलग पृष्ठभूमि ​थी।"

​ उन्होंने कहा, "मैं अभी भी 'हमशकल्स' के साथ खड़ी हूं, मैं बहुत गौरवान्वित एवं खुश हूं कि मैंने यह फिल्म की​। साजिद खान अगली बार इससे भी अच्छा करेंगे​।" ​​

End of content

No more pages to load