​​कैट ने​ खुद चुकाई​ 'बैंग बैंग'​ के महंगे कॉस्ट्यू​म्स​​ की कीमत

Saturday, July 05, 2014 16:04 IST
By Santa Banta News Network
जब फिल्म 'बैंग बैंग' के दौरान कैट के कॉस्ट्यूम्स की कीमत एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई तो, कैट ने इस कीमत को खुद चुकाने का फैंसला किया। गेविन मिगुल द्वारा डिजाईन कई गए ये ड्रैस कैट फ़िल्म के एक गानें में पहनने वाली हैं।

अनीता श्रॉफ अदजानिया ने कैट की लिए, प्रागु में 10 जुलाई से शूट किये जाने वाले एक गीत के के लिये गाउन मंगाए थे।​

​ लेकिन प्रोडक्शन हाउस को वह गाउन पसंद नही आए। और इसके बजाय डिजाइनर ​​गेविन मिगुल से गाउन तैयार करवाने की लिये कहा। इसके बाद उन्होंने दो गाउन तैयार किये, एक लाल और एक संतरी। लेकिन कैट के इन कॉस्ट्यूम की ही कीमत दो करोड़ से ऊपर पहुंच गई। लेकिन जब प्रोडक्शन हाउस ने इतनी रकम देने से इंकार कर दिया तो कैट ने यह पैसा ख़ुद भरने का निर्णय कर लिया।"​

​ ​सूत्र ने आगे बताया, "कैट अपने कपड़ों की गुणवत्ता की साथ कोई समझौता ​ नहीं करना चाहती थी। लेकिन फिल्म पहले ही अपने बजट से आगे पहुंच चुकी थी। इसलिए उन्होंने अपनी खुद की मर्जी और सद्भावना से यह पैसे खुद भरने का फैंसला कर लिया।

​डिजाइनर गेविन ने भी इस खबर की पुष्टि की है, "हां हमने अभिनेत्री के लिये दो गाउन तैयार किये हैं।" वहीं अनीता का कहना है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। लेकिन हां हम गेविन से लगातर ड्रैस तैयार करवाते ही रहतें हैं।"

​वहीं अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र ने भी इस खबर को गलत ठहराया है, सूत्र ने कहा "अनीता ने अपनी अपनी जरुरत के अनुसार ही गेविन से कपडे डिज़ाईन करवाऐ हैं।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT