अनुपम खेर इन दिनों मॉरिशस में हैं, जहां वह अपनी आगामी फिल्म 'शौकीन' की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "'शौकीन' के अंतिम शेड्यूल के लिए दुबई से होते हुए मॉरिशस जाने के रास्ते पर हूं।"
'शौकीन' बासु चटर्जी की 1982 में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है। फिल्म की कहानी तीन कामुक बूढ़ों के इर्द-गिर्द घूमती है।
Monday, July 07, 2014 15:24 IST